फिनलैंड में आर्कटिक ओपन बैंडमिंटन के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पी.वी सिंधु का सामना चीन की वांग ची यी से होगा

नई दिल्ली 14 अक्टूबर: आर्कटिक ओपन बैडमिंटन में आज फिनलैंड में वनता एनर्जीया ऐरीना में महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का विश्‍व की 11वीं नबंर की खिलाडी चीन की वांग झी यी के साथ मुकाबला होगा। 8वीं वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी कल वियतनाम की थूवाई लिंह न्‍गयूयेन को क्वार्टर फाइनल में पराजित किया। पीवी सिंधु ने 90 मिनट के जोरदार मुकाबले में विश्‍व की 26वीं नंबर की खिलाड़ी थूवाई लिंह न्‍गयूयेन को हराया। पूर्व विश्‍व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 2023 के बैडमिटन के सीजन में पहले बी डब्‍लू एफ टाइटल प्राप्‍त करने के लिए खेलेंगी।