अगरतला, 3 अक्टूबर: पीने के पानी और सड़क नवीनीकरण की मांग को लेकर पूर्वी चाओमानू देवेंद्र कारबरी पारा के ग्रामीणों ने आज सुबह लोंगत्रिवली उपमंडल में चाओमानु से मनु तक मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया। आरोप है कि पूर्वी चाओमानु देवेन्द्र कारबारी मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल की आपूर्ति बंद है. इससे ग्रामीणों को रोजाना विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार को इस मुद्दे से कई बार अवगत कराया जा चुका है. कोई ध्यान नहीं दिया. इसके अलावा, पूर्वी चाओमानु देवेंद्र कारबरी पारा में सड़क बहुत खराब स्थिति में है। सड़कों की खराब हालत के कारण अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं है, बावजूद बेहोश मरीज मौत से जूझ रहे हैं. जरा सी बारिश में विद्यार्थियों को आवाजाही बंद कर घर में ही रहना पड़ता है। आखिरकार आज सुबह वे लोग सड़क जाम कर बैठे. खबर मिलते ही जुलूस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जाम करने वालों से बात की और आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. इसी आश्वासन के आधार पर उन्होंने सड़क नाकेबंदी वापस ले ली.
2023-10-03