प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश जाएंगे, कई बड़ी विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

नई दिल्ली ०१ ओक्टुबर : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश जाएंगे। वे राजस्‍थान में चित्‍तौड़गढ़ में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइनलाइन राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे आबूरोड स्थित एच पी सी एल के एलपीजी संयंत्र भी लोकार्पण करेंगे।

श्री मोदी राष्‍ट्रीय राजमार्ग-12 पर दारा-झालावाड़-तीनधार सड़क मार्ग को चार लेन का बनाने वाली परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इससे कोटा से झालावाड़ तक खनन उत्‍पादों की धुलाई आसान होगी।

प्रधानमंत्री चित्‍तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन और कोटा-चित्‍तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। नाथद्वारा संत वल्‍लभाचार्य के लाखों अनुयायियों के लिए तीर्थ स्‍वरूप है। प्रधानमंत्री कोटा में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान के स्‍थायी परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।

मध्‍य प्रदेश में ग्‍वालियर में, प्रधानमंत्री मोदी लगभग 19 हजार दो सौ 60 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। वे दिल्‍ली-बड़ौदा एक्‍सप्रेस-वे राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और पांच सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने दो लाख 20 हजार से अधिक मकानों में गृह प्रवेश की शुरूआत भी करेंगे। वे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बने मकान भी समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्‍वालियर और शिवपुर जिलों में जल जीवन मिशन की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र के सात सौ बीस से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।

श्री मोदी आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। वे इंदौर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान के अकादमिक भवन का उद्घाटन करेंगे और इस परिसर में छात्रावास तथा अन्‍य भवनों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में मल्‍टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *