अनन्‍त चतुर्दशी का त्‍योहार पूरे देश में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है

नई दिल्ली 28 सितम्बर: अनन्‍त चतुर्दशी का त्‍योहार आज श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। आज श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। अनन्‍त चतुर्दशी 10 दिन तक चले गणेश उत्‍सव सम्‍पन्‍न होने पर मनाई जाती है। गणेश उत्‍सव के अंतिम दिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के अनुष्‍ठानों के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अपने आस- पास के तालाब, नदी या समुद्र में विसर्जन के लिए ले जाते हैं। श्रद्धालु भगवान गणेश को विदा कर उनके अगले वर्ष जल्‍द आने की प्रार्थना के साथ शोभायात्रा निकालते हैं।

महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न भागों से विभिन्‍न पंडालों से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। मुंबई में तड़के सुबह की पूर्ण पूजा के बाद गणेश विसर्जन जुलूस निकाले जा रहे हैं। मुंबई के लालबाग के राजा की प्रसिद्ध प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस भी निकाले जा रहे हैं। अपने प्रिय गणपति बप्‍पा को विदा करने के लिए लाखों लोग विसर्जन जुलूस में शामिल हो रहे हैं।