सड़क सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया

अगरतला, 25 सितंबर: सड़कों की खराब हालत से प्रशासन को अवगत कराने के लिए इलाके के निवासी एक के बाद एक आंदोलन पर उतर आये हैं. सोमवार को युवराज नगर विधानसभा क्षेत्र के राजनगर ग्राम पंचायत नंबर 3 और 6 के ग्रामीणों ने आनंदबाजार से तिलथोई तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जो पानीसागर, धर्मनगर, डैम राम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा हुआ है। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन रुक गए।

आरोप है कि यह सड़क काफी समय से खराब हालत में है. इन तीसरे और छठे वार्ड में आधा हजार ग्रामीण रहते हैं। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग एवं वाहन आवागमन करते हैं। लेकिन, लगभग पूरी सड़क की हालत खराब हो गयी है. ग्रामीण इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग राजनीतिक नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर अमल का कोई संकेत नहीं मिला और अंतत: दो वार्डों के सैकड़ों ग्रामीण सड़क जाम करने को मजबूर हो गये. तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पानीसागर बंदरगाह कार्यालय के एसडीओ अमल दास पहुंचे और आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा से पहले सड़क की मरम्मत कर दी जायेगी. यह आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *