अगरतला, 23 सितंबर: कृष्ण जन्माष्टमी की तरह श्री राधा रानी का जन्मोत्सव भी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी के तहत आज अगरतला इस्कॉन इस्कॉन मिशन में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। राधा और कृष्ण को विभिन्न प्रसादों से स्नान कराया जाता है और बाद में केक काटकर राधा अष्टमी मनाई जाती है।
आज इस समारोह में मंत्री टिंकू रॉय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य और अनगिनत श्रद्धालु मौजूद थे. इस्कॉन मिशन के सह-अध्यक्ष श्रीदाम गोविंदा दास ने आज इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
संयोग से, राधा अष्टमी कृष्ण की पत्नी राधा की जयंती है। यह दिन उनके जन्मस्थान बरसाना में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, विशेष रूप से भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को। स्कंद पुराण के विष्णु खंड में उल्लेख है कि भगवान कृष्ण की सोलह हजार गोपियाँ और गोपिकाएँ थीं। उनमें से सर्वोच्च थीं राधा देवी। पौराणिक धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान कृष्ण की प्रेमिका श्री राधा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की आठवीं तिथि को हुआ था। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह श्री राधा रानी का जन्मोत्सव भी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।