अगरतला, 22 सितंबर: कार्ट्स इंटरनेशनल द्वारा आज राज्य गेस्ट हाउस में एमएसएमई और महिला उद्यमियों के लिए साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज की कार्यशाला में महिला उद्यमियों से बढ़ते ई-व्यवसाय पर नजर रखने का आग्रह किया गया। साथ ही अपने संस्थान को साइबर क्राइम से कैसे बचाया जाए इस पर भी चर्चा की गई।
कार्ट्स इंटरनेशनल के निदेशक अर्नब गांगुली ने कहा कि भारत में लगभग छह करोड़ एमएसएमई हैं। उनमें से 30 प्रतिशत महिलाएं चलाती हैं। 2022 में जब कोरोना का खतरा बढ़ा तो इन एमएसएमई ने अपना कारोबार ऑनलाइन शुरू किया. उस दौरान 1 लाख 88 हजार एमएसएमई साइबर अपराध का शिकार हुए हैं. आज की कार्यशाला में चर्चा है कि कैसे साइबर अपराधी उन्हें बेवकूफ बना सकते हैं और उनके खाते हैक कर सकते हैं.
इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यशाला की शुरुआत पटना से हुई है. यह कार्यशाला त्रिपुरा में पहली बार आयोजित की गई है। मूल रूप से महिला उद्यमियों के लिए साइबर सुरक्षा क्या है, इस पर चर्चा की गई है।