नई दिल्ली 6 सितम्बर: अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलेवन ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि श्री बाइडेन की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत जायेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति सभी जरूरी एहतियात बरतते हुए दिशानिर्देशों के अनुसार मानक प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सहित अमरीका से आने वाले प्रत्येक यात्री की भारत रवाना होने से पहले जांच की जाएगी। श्री बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि जी-20 के अध्यक्ष भारत, अमरीका और अन्य सदस्य चाहते हैं कि चीन भू-राजनैतिक मुद्दों को अलग रखते हुए सम्मेलन में हिस्सा ले तथा रचनात्मक योगदान दे। उन्होंने कहा कि अमरीका और जी-20 के सभी सदस्य चाहते हैं कि चीन सकारात्मक रुख अपनाए और समस्याओं के वास्तव में समाधान पर ध्यान केंद्रित करे।
उन्होंने कहा कि यह चीन पर निर्भर करता है कि वह सम्मेलन में शामिल होना चाहता है या नहीं। चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने के निर्णय के बाद अमरीका की ओर से यह बात कही गई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन की ओर से हिस्सा लेंगे।