आज विश्व संस्कृत दिवस है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस विशिष्ट भाषा दिवस को मनाने के लिए कहा

नई दिल्ली 31 अगस्त: आज विश्‍व संस्‍कृत दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी संस्‍कृत प्रेमियों की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का संस्‍कृत के साथ विशेष रिश्‍ता है। श्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे इस महान भाषा का सम्‍मान करें और संस्‍कृत में कम से कम एक वाक्‍य अवश्‍य साझा करें। प्रधानमंत्री ने स्‍वयं भी सोशल मीडिया पोस्‍ट पर संस्‍कृत में एक वाक्‍य साझा किया।विश्‍व संस्कृत दिवस इस भाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है, जिसमें प्राचीन विद्वानों और ऋषियों ने धर्म और दर्शन संबंधी अनेक सम्मानित ग्रंथ लिखे।