नई दिल्ली 30 अगस्त: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चीन से जारी तथाकथित 2023 के मानचित्र को खारिज कर दिया है। इस नक्शे में चीन ने भारत के भू-भाग पर दावा किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि अनर्गल दावों से अन्य देशों की धरती चीन की नहीं हो जाएगी। कल एक निजी चैनल से बातचीत में डॉ जयशंकर ने कहा कि चीन को ऐसे नक्शे जारी करने की आदत है। उन्होंने चीन से कहा कि अन्य देशों के भू-भाग को नक्शे में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह भूमि भारत का हिस्सा है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को अच्छी तरह पता है कि अपने भू-भाग की रक्षा के लिए उसे क्या करना है।
भारत ने इस नक्शे को लेकर कूटनीतिक माध्यमों से चीन से विरोध दर्ज किया है। मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल कहा कि भारत ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है क्योंकि ये निराधार हैं। उन्होंने कहा कि चीन की इन हरकतों से सीमा मुद्दे का समाधान ढूंढना और जटिल हो जाएगा।