भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली 30 अगस्त: भारत और न्यूजीलैंड ने नागरिक उड्डयन में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें नए मार्गों का निर्धारण, कोड शेयर सेवाएं, यातायात अधिकार और क्षमता पात्रता शामिल होगी। समझौता ज्ञापन पर नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल और न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त डेविड पाइन ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और न्यूजीलैंड के व्यापार तथा निर्यात विकास मंत्री डेमियन ओ’ कॉनर भी उपस्थित थे। समझौता पत्र के अनुसार, न्यूजीलैंड की कुछ चूनी हुई एयरलाइंस भारत में छह स्थानों नई-दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता से तीसरे और चौथे स्वतंत्रत यातायात अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार के विमान से आने और जाने की कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती हैं। इसी तरह भारत की कुछ चुनी हुई एयरलाइंस ऑकलैंड, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च से तीसरे और चौथे स्वतंत्र यातायात अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार के विमान से आने और जाने की कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती हैं। भारत सरकार द्वारा न्यूजीलैंड में तीन और प्वाइंट नामित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *