प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली 30 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का शुभ पर्व भाई-बहन के बीच अटूट विश्‍वास और प्रेम को समर्पित है और  भारत की पावन संस्‍कृति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कामना की कि रक्षाबंधन प्रत्‍येक व्‍यक्ति के जीवन में प्रेम ओर स्‍नेह की भावना मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में अपने निवास पर बच्‍चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बच्‍चों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी और हाल ही में चन्‍द्रयान-3 मिशन की सफलता पर सकारात्‍मक भावनाओं का इजहार किया। बच्‍चों ने आगामी आदित्‍य एल-1 मिशन के बारे में उत्‍साह भी प्रकट किया। उन्‍होंने इस दौरान कविताएं और गीत भी सुनाए।

प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को जनता के हित के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं सहित विभिन्‍न विषयों पर कविताएं लिखने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया। आत्‍मनिर्भरता का महत्‍व समझाते हुए प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को भारत में बने उत्‍पादों का उपयोग करने की सलाह दी।