स्‍वास्‍थ्‍य – अवसर और चुनौतियों पर जी-20 तकनीकी कार्यशाला 29 से 31 अगस्‍त तक बेंगलुरु में होगी

नई दिल्ली २७ अगस्त : स्‍वास्‍थ्‍य – अवसर और चुनौतियों पर जी-20 तकनीकी कार्यशाला 29 से 31 अगस्‍त तक बेंगलुरु में होगी। कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद इसकी मेजबानी करेगी। जी-20 देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि तथा अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन इस कार्यशाला में भाग लेंगे। लगभग एक सौ प्रतिनिधि कृषि अनुसंधान तथा पारिस्थितिकी प्रणाली, खाद्य सुरक्षा तथा वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए नई रणनीतिक भागीदारी के अलावा सूक्ष्‍म जीवरोधी उपायों जैसे विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

तीन दिन की इस कार्यशाला में मानव, अन्‍य जीव-जंतु, वनस्‍पति और पर्यावरण के समक्ष आने वाली विभिन्‍न चुनौतियों के समाधान के नीतिगत उपायों पर विचार होगा। धरती पर सभी जीवों का हित और समायोजी सह-अस्तित्‍व सुनिश्चित करने पर सहमति बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।