नई दिल्ली २७ अगस्त : भारत की जी-20 की अध्यक्षता में सदस्य देशों के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकारों की दूसरी बैठक आज से गुजरात के गांधीनगर में शुरू हो रही है। जी-20 और आमंत्रित देशों के वैज्ञानिक सलाहकार, वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस बैठक में भाग ले रहे हैं। भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद कल बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में औपचारिक रूप से विचार-विमर्श भी कल होगा। बैठक में एक स्वास्थ्य में अवसर, वैज्ञानिक जानकारी तक पहुंच बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर तालमेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में विविधता, समानता और पहुंच, वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति के लिए संस्थागत प्रणाली जैसे विषयों पर चार सत्र कल आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में भाग ले रहे प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य आज मोढ़ेरा में सूर्य मंदिर देखने भी जायेंगे।