भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड के हरिद्वार में

नई दिल्ली २७ अगस्त : भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड के हरिद्वार में हैं। वे यहां विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भाजपा राज्‍य कोर समिति की बैठक में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ताओं ने जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। हरिद्वार पहुंचने पर श्री नड्डा ने ऋषिकुल सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुना। उन्‍होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय की अमृत वाटिका में पौधे लगाए। बाद में श्री नड्डा ने देव संस्‍कृति विश्‍वविद्यालय में वसुधैव कुटुम्बकम पर व्‍याख्‍यान दिया।