दुनिया को भारत से और भारत को युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं- केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

अगरतला, 24 अगस्त: केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि दुनिया को भारत से और भारत को युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। जयपुर में आज युवा महोत्‍सव को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कल चन्‍द्रमा की सतह पर चन्‍द्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए देशवासियों को बधाई दी। देश की युवा शक्ति पर बल देते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि विश्‍वभर के डिजिटल भुगतान में 46 प्रतिशत से अधिक योगदान भारत का है। श्री ठाकुर ने युवाओं से एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के लिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों की संस्‍कृति जानने के लिए देश भ्रमण का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि आज का नेटवर्क भविष्‍य की संपदा है। उन्‍होंने एक-दूसरे से सीखने के लिए एक-दूसरे को जानने पर बल दिया। श्री ठाकुर ने चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए युवाओं से कठिन परिश्रम करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि अमृत काल की शुरुआत में युवाओं को एक लक्ष्‍य बनाना चाहिए और उसे प्राप्‍त करने के लिए आगे बढना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर श्री ठाकुर ने बडी संख्‍या में कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे युवाओं से पांच प्रण लेने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *