राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पश्चिम बंगाल में मेरा बंगाल नशामुक्‍त बंगाल अभियान का शुभारंभ किया

नई दिल्ली १७ अगस्त : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पश्चिम बंगाल में मेरा बंगाल नशामुक्‍त बंगाल अभियान का शुभारंभ किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्‍होंने कहा कि इससे व्‍यक्ति के चरित्र पर प्रभाव पड़ता है। यह कार्यक्रम नशामुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत कोलकाता ब्रह्मकुमारीज ने आयोजित किया है। राष्‍ट्रपति भारतीय नौसेना की 17 ए परियोजना के छठे पोत विंध्‍यागिरी के संचालन के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। यह कार्यक्रम गार्डन रीच शिपबिल्‍डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड में होगा।