नई दिल्ली १७ अगस्त : चार दिन का यूथ-20 सम्मेलन आज से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हो गया है। भारत की जी-20 अध्यक्षता में यह सम्मेलन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने आयोजित किया है। सम्मेलन का आधिकारिक उद्घाटन कल होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि जी-20 देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के एक सौ पच्चीस प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। बैठक के पहले दिन आज प्रतिनिधियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ले जाया गया। प्रतिनिधियों ने संस्थान के सुपरकंप्यूटिंग केन्द्र और प्रिसिजन इंजीनियरिंग केन्द्र का दौरा किया।
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि यूथ-20 के पांच चिन्हित विषयों पर चर्चा करेंगे। इनमें कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और मेलजोल: युद्ध रहित युग की शुरुआत और जलवायु परिवर्तन तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण शामिल हैं।