जी-20 डिजिटल आर्थिक कार्य समूह और‍ डिजिटल आर्थिक मंत्रिस्तरीय बैठक आज से बेंगलुरु में हुआ शुरू

नई दिल्ली 16 अगस्त: इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने आज बेंगलुरु में जी-20 आर्थिक कार्यकारी समूह बैठक की औपचारिक शुरुआत की। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा, डिजिटल कौशल तथा डिजिटल लेनदेन और कौशल में निचली और मध्यम अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करने को लेकर गहन परामर्श और आम सहमति के बाद 17 पेज का संक्षिप्त दस्तावेज़ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया जाएगा और मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान हस्ताक्षर के लिए अंतिम दस्तावेज पेश किया जाएगा।

बेंगलुरु में जी20 कार्यकारी समूह की बैठक और डिजिटल आर्थिक मंत्रिस्तरीय बैठक 19 अगस्त तक चलेगी। भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत विचार विमर्श के दौरान डिजिटल सूचना से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों, नागरिकों को सेवा सुविधा और डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन बैठकों के साथ साथ डिजिटल नवाचार गठबंधन बैठक 17 और 18 अगस्‍त को होगी। यह जी-20 सदस्‍य देशों और आमंत्रित देशों के नवाचारों को स्‍वीकार करने और सहयोग देने का एक प्रयास होगा। डिजिटल आर्थिक मंत्रिस्तरीय बैठक सम्‍पन्‍न होने के बाद एक संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी किया जाएगा जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और अवसरों पर समझौते के बारे में जानकारी दी जाएगी।