अगरतला, 16 अगस्त: गोरजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एम्बुलेंस चालक की बुद्धिमत्ता की बदौलत अस्पताल के डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया।
घटना की रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला को डिलीवरी के लिए बिलोनिया से गोमती जिला अस्पताल लाया जा रहा था तो एंबुलेंस में स्थिति गंभीर हो गई. तब एंबुलेंस ड्राइवर को मामला समझ में आया और वह मरीज को तुरंत गोरजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। फिर डॉक्टर ने तुरंत महिला की डिलीवरी कराई। अस्पताल के डॉक्टर सप्तदीप दास ने बताया कि मरीज इस स्थिति में नहीं था कि उसे गोमती जिला अस्पताल रेफर किया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए हर तरह के इलाज की व्यवस्था की जाती है। रोजाना की तरह सुबह करीब सवा छह बजे दो बच्चियों का जन्म हुआ। मां और दोनों बेटियां फिलहाल स्वस्थ हैं।