अगरतला, 14 अगस्त: एक बार फिर आंगनबाडी केंद्र में नौकरी वितरण में अनियमितता का आरोप लगा है.ऋष्यमुख ब्लॉक क्षेत्र के रतनपुर एडीसी गांव के लोगों ने बृंदमटीला आंगनबाडी केंद्र में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
मालूम हो कि उस इलाके की रहने वाली अरुणमाला त्रिपुरा कई सालों तक इस केंद्र में दादी के तौर पर काम करती रही हैं. आठ महीने पहले उनका निधन हो गया. अरुणमाला त्रिपुरा की मृत्यु के बाद, क्षेत्र के सत्तारूढ़ दल के नेताओं और बीएसी के अध्यक्ष ने चर्चा और प्रस्ताव के माध्यम से, मृतक अरुणमाला त्रिपुरा के बेटे की बेटी, दीनू माला त्रिपुरा को अस्थायी रूप से नियुक्त किया। तदनुसार, दिनुमला आठ महीने से त्रिपुरा वृंदामा टीला आंगनवाड़ी केंद्र में काम कर रही है। लेकिन कुछ दिन पहले विभाग ने इस सेंटर में लोगों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. 13 जून को दीनू माला त्रिपुरा ने इस सेंटर के दीदीमनी पद के लिए इंटरव्यू दिया था. लेकिन 8 अगस्त को जमुना त्रिपुरा नाम की महिला को ऑफिस की ओर से नौकरी का ऑफर दिया गया. इस पद पर दीनू माला त्रिपुरा की नियुक्ति नहीं की गयी.इस बात को लेकर इलाके के लोग नाराज हो गये.