नई दिल्ली १३ अगस्त : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने आम जनता के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश विफल करते हुए आज पांच राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में एनआईए को आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण और दस्तावेज मिले हैं।
एनआईए, लगातार देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडने और पीएफआई आर्मी गठित करने के पीएफआई के प्रयासों को खुलासा कर रही है। एनआईए ने जांच में पाया है कि पीएफआई युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उनको हथियारों का प्रशिक्षण देने की साजिश रच रही है।