वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा-वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक

नई दिल्ली १० जुलाई   : लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आगे बहस शुरू हो गई है। बहस में हिस्‍सा लेते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रभावकारी शासन और नीतिगत सुधारों की बदौलत भारत विश्‍व में सबसे तेजी से विकसित अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। पिछले नौ वर्षों में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने कहा कि कृषि, रक्षा निर्यात, किसानों को ऋण, अनाज की पैदावार, नल-जल कनेक्‍शन और राजमार्गों के मामले में इन वर्षों में क्रांतिकारी वृद्धि हुई है। उन्‍होंने कहा कि सरकार के उपायों की बदौलत बैंकों के फंसे ऋणों की राशि दशक में सबसे निचले स्‍तर पर आ गई है। उन्‍होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा एक लाख करोड रुपये पर पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा कि भारत आज उच्‍च विकास और निम्‍न मुद्रास्‍फीति की स्थिति में है, जबकि यूपीए शासन के दौरान मुद्रास्‍फीति ऊंची थी और विकास का स्‍तर कम था। उन्‍होंने पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने केवल सपने दिखाएं और क्रोनी पूंजीवाद और भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा दिया। मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी के सशक्तिकरण में विश्‍वास रखती है, लेकिन किसी के तुष्‍टीकरण में नहीं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्त किया कि लोगों ने वर्ष 2014 और 2019 में यूपीए को हराया था और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी स्थिति यही रहेगी।‍त मंत्री जब डीएमके सांसद टी.आर.बालू के एम्‍स मदुरई के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थी, तो कुछ डीएमके और कांग्रेस सदस्‍यों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि इस परियोजना पर समुचित कार्य नहीं हुआ है। बाद में कांग्रेस, डीएमके और अन्‍य सदस्‍यों ने सदन से वॉकआउट किया। बहस जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शाम चार बजे बहस का जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *