मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया


नई दिल्ली ९ अगस्त: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊ संभाग में अगले चौबीस घंटे के दौरान तेज वर्षा की संभावना के मद्देनजर अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पौढी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्‍थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है। राज्‍य के अन्‍य भागों में मध्‍यम से तेज वर्षा होने की संभावना है।

 इस बीच पिछले चौबीस घंटों में वर्षा और भूस्‍खलन से जुड़ी घटनाओं में राज्‍य में छह लोगों की जान गई है। पर्वतीय इलाकों में गांवों को जोड़ने वाली 150 से अधिक ग्रामीण सड़कों को तेज वर्षा से हुए भूस्‍खलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया है। इन सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।