आयकर विभाग ने 30 जुलाई तक 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है

नई दिल्ली ३१ जुलाई : आयकर  विभाग ने 30 जुलाई से अब तक 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। वहीं, कल शाम 6.30 बजे तक करीब 26 लाख 76 हजार आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल पर कल शाम 6.30 बजे तक एक करोड़ 30 लाख से अधिक सफल लॉगिन हुए।