केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान मेमोरीज नेवर डाई नामक किताब का विमोचन किया

नई दिल्ली २९ जुलाई : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित अवसर मिले हैं। पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम की जीवनी और विरासत को श्रद्धांजलि स्‍वरूप एक पुस्‍तक ‘मेमोरीज नेवर डाई’ का विमोचन करते हुए श्री शाह ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नवाचार से डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान का दिखाया गया सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। उन्‍होंने अंतरिक्ष विज्ञान में विश्‍व का नेतृत्‍व करने में भारत की क्षमता पर जोर दिया। श्री शाह ने कहा कि राष्‍ट्र के प्रति डॉ. कलाम का समर्पण एक उदाहरण है। उन्‍होंने अपने संपूर्ण जीवन और ज्ञान को देश और लोगों की अच्‍छाई के लिए समर्पित कर दिया। विज्ञान, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री अमित शाह तमिलनाडु के रामनाथपुरम की दो दिन की यात्रा पर है।