नई दिल्ली २९ जुलाई : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) के तहत पिछले महीने 19 लाख से अधिक रोगियों ने डायलिसिस सेवाओं का लाभ उठाया और लगभग 218 लाख हेमो-डायलिसिस सत्र आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम किडनी रोग के गम्भीर रोगियों के लिए है जो देश के सभी जिला अस्पतालों में सभी बीपीएल लाभार्थियों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि पीएमएनडीपी को देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 686 जिलों में 1403 केंद्रों पर 9477 हेमो-डायलिसिस मशीनों को लगा कर लागू किया गया है। यह कार्यक्रम सार्वजनिक-निजी भागीदारी और इन-हाउस मोड दोनों माध्यमों के द्वारा चलाई जा रही है।
2023-07-29