नई दिल्ली २८ जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। तीन दिन के सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया है। इसका उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और इस क्षेत्र में हुए विकास को दर्शाना है।
सम्मेलन की थीम है – भारत की सेमीकंडक्टर व्यवस्था तंत्र को बढावा देना। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव शेखर उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।