प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे

नई दिल्ली २७ जुलाई: प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राजकोट में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी आज दोपहर बाद राजकोट के पास हिरासर में राष्‍ट्र के पहले नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह हवाई अड्डा एक हजार चार सौ पांच करोड रूपये की लागत से 15 सौ एकड भूमि पर निर्मित किया गया है। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल और केन्‍द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री राजकोट में रेसकोर्स ग्राउंड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री मोदी महत्‍वाकांक्षी सौराष्‍ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना के अंतर्गत दो विकासीय परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा श्री मोदी राजकोट नगर निगम के विभिन्‍न विकासीय कार्यों का शिलान्‍यास और उद्घाटन करेंगे।