गृहमंत्री अमित शाह आजादी के अमृत महोत्‍सव के हिस्‍से के रूप में नई दिल्‍ली में अनूठी पहल मेरा गांव मेरी धरोहर की शुरुआत करेंगे

नई दिल्ली २७ जुलाई: गृहमंत्री अमित शाह आज आजादी का अमृत महोत्‍सव के एक भाग के रूप में अनूठी पहल मेरा गांव, मेरी धरोहर का शुभारंभ करेंगे। यह राष्‍ट्रीय सांस्‍कृतिक मानचित्रण मिशन के अंतर्गत संस्‍कृति मंत्रालय की एक राष्‍ट्रीय पहल है। श्री शाह आज शाम नई दिल्ली के कुतुबमीनार परिसर में एक भव्‍य सांस्‍कृतिक पोर्टल शो के दौरान आधिकारिक तौर पर इस वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे। वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म www.mgmd.gov.in लोगों को ग्रामीण भारत से जोडेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस दौरान श्री शाह विभिन्‍न ग्रामवासियों से संवाद भी करेंगे और यह भारत के गांवों के अंर्तमन और आत्‍मा से जुड़ने का एक अद्भुत अवसर होगा।