गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति और दिल्ली में यमुना के जलस्तर का जायजा लिया

नई दिल्ली २३ जुलाई : गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अनेक भागों में तेज वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की। श्री शाह ने एक ट्वीट में कहा कि उन्‍होंने गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल के साथ वहां के जमीनी हालात का व्‍यापक तौर पर जायजा लिया। गृहमंत्री ने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना के साथ भी यमुना नदी के जलस्‍तर के बारे में चर्चा की।

गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाढ पीड़ित लोगों को आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए राज्‍य आपदा मोचन बल और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की पर्याप्त संख्या उपलब्‍ध है।