नई दिल्ली २० जुलाई: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज दिवंगत सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक और राज्यसभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में आज सवेरे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने जालंधर से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू को शपथ दिलाई। बाद में सदन ने दो मौजूदा सांसदों रतन लाल कटारिया और बालूभाऊ सुरेश नारायण धानोरकर और 11 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
राज्यसभा में सदन ने एक मौजूदा सांसद हरद्वार दुबे और तीन पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनों सदनों ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया।