सरकार ने उपभोक्ताओं को किफायती मूल्‍य पर दालें उपलब्ध कराने के लिए ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की

नई दिल्ली १८ जुलाई: उपभोक्‍ता, मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारत दाल के ब्रैंड नेम से रियायती दर पर चने की दाल की बिक्री अभियान का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत एक किलोग्राम के पैक का मूल्‍य 60 रूपये प्रति किलोग्राम और तीस किलोग्राम के पैक का मूल्‍य 55 रूपये प्रति किलोग्राम रखा गया है। उपभोक्‍ताओं को सस्‍ते मूल्‍यों पर दाले उपलब्‍ध कराने की दिशा में भारत दाल अभियान केन्‍द्र सरकार का एक बडा कदम है। दिल्‍ली और एन सी आर में राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ नेफेड द्वारा खुदरा बिक्री केन्‍द्रों पर चना दाल बेची जा रही है।