प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और यूएई वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे

नई दिल्ली १६ जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात वैश्विक हित के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। श्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में, कल सम्‍पन्‍न हुई अमीरात यात्रा का वी‍डियो साझा करते हुए ये बात कही। श्री मोदी ने भारत से चन्‍द्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण पर टिप्‍पणी के लिये अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहयान को धन्‍यवाद दिया और कहा कि चन्‍द्रयान की सफलता पूरी मानव जाति के हित में होगी। श्री मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी धन्‍यवाद देते हुए कहा है कि भारत और फ्रांस के दीर्घकालिक संबंध साझा मूल्‍यों और साझा स्‍वप्‍नों पर आधारित हैं। श्री मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति का वीडियो री-ट्वीट करते हुए कहा है कि फ्रांस की हाल की यात्रा सदैव उनकी स्मृतियों में रहेगी।