नई दिल्ली १५ जुलाई: केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर आज से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री की जायेगी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि लखनऊ और कानपुर में भी सुबह 11 बजे से 15 मोबाइल वाहनों के जरिये यह बिक्री की जायेगी। केन्द्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से इसके खपत वाले केंद्रों के लिए टमाटर की सीधी खरीद के निर्देश दिये थे। उपभोक्ता कार्य विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ से तीन राज्यों में टमाटर की सीधी खरीद करने और खपत वाले बडे केन्द्रों में वितरित करने को कहा है।
उपभोक्ता कार्य मंत्रालय ने कहा है कि टमाटर की पौध लगाने और इसके विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर पैदावार होने के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इसके अलावा आपूर्ति श्रृंखला में अस्थायी व्यवधान और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के चलते फसल को हुए नुकसान के कारण भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।