प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज संयुक्‍त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए

नई दिल्ली १५ जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिन की सफल यात्रा के बाद संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री की संयुक्‍त अरब अमीरात की यह पांचवीं यात्रा है और इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आएगी। अबू धाबी में अपने प्रवास के दौरान श्री मोदी संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति और अबू धाबी के प्रशासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ व्‍यापक विचार-विमर्श करेंगे और ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा तथा रक्षा जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर का पता लगाएंगे। दोनों देशों के बीच व्‍यापक रणनीति भागीदारी लगातार बढ़ रही है और प्रधानमंत्री की इस यात्रा से विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का महत्‍वपूर्ण मंच उपलब्ध होगा। इसके अलावा दोनों नेता वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। इनमें संयुक्‍त अरब अमीरात की अध्‍यक्षता में कॉप-28 और भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 सम्मेलन शामिल है। जी-20 सम्‍मेलन में संयुक्‍त अरब अमीरात को विशेष आमंत्रित देश का दर्जा दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग के नये अवसर उपलब्‍ध होने और संबंधों को आगे ले जाने की उम्‍मीद है। इससे पहले प्रधानमंत्री 2015, 2018, 2019 और 2022 में संयुक्‍त अरब अमीरात गए थे और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने की आधारशिला रखी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *