विंबलडन टेनिस: ओन्स जेबुर और मार्केटा वोंद्रोसोवा महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची, पुरुष सिंगल्‍स सेमीफाइनल आज शाम खेला जाएगा

नई दिल्ली १४ जुलाई: विम्‍बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स में चेक गणराज्‍य की मार्केटा वोंद्रोसोवा और ट्यूनीशिया की ओन्स जेबुर फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में मार्केटा वोंद्रोसोवा ने यूक्रेन की ऐलिना स्वितोलिना को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ओन्स जेबुर ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को पराजित किया।

पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल आज खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्‍कराज का सामना रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और इटली के जानिक सिनर आमने-सामने होंगे।

इस बीच, पुरूष डबल्‍स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्‍यू ऐब्‍डेन  सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।