प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तराखण्‍ड और हिमाचल प्रदेश में बाढ की स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्‍वासन दिया

नई दिल्ली ११ जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाढ़ की समस्‍या से निपटने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के अन्‍य हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से भी बात-चीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि प्रशासन, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में हुए जान-माल और फसलों के नुकसान, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवर यात्रा के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गई है। श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी टेलीफोन पर बातचीत की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री को राज्य में जान-माल के नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *