विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर आज मॉलदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद से बातचीत करेंगे

नई दिल्ली ११ जुलाई: मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद आज नई दिल्‍ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे। वे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता भारतीय अनुदान सहायता के अंतर्गत परियोजना विकास समझौतों के आदान-प्रदान का साक्षी भी बनेंगे। श्री शाहिद कल शाम भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। श्री शाहिद नई दिल्‍ली में विश्‍व मामलों की भारतीय परिषद पर 43वां सप्रू हाउस व्‍याख्‍यान भी देंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का मुख्‍य समुद्री पड़ोसी है। इस तरह मालदीव इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभी के लिए विकास और सुरक्षा तथा पडोसी प्रथम की नीति की दृष्टि में विशेष स्‍थान रखता है। मंत्रालय ने बताया कि मालदीव के विदेश मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों की ओर से होने वाली उच्‍च स्‍तरीय यात्राओं का एक हिस्‍सा है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत होंगे।