नई दिल्ली ८ जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल में अनेक ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी वाराणसी से विशेष विमान में हाकिमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे। प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से छह हजार करोड़ रुपयेकी ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री हनमकोंडा में आर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह वारंगल में कई ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें पांच हजार पांच सौ पचास करोड रुपये की लागत से बनने वाला एक सौ 76 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग और पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली एक रेलवे विनिर्माण इकाई शामिल है। प्रधानमंत्री नागपुर-विजयवाडा गलियारे के एक सौ आठ किलोमीटर लम्बे मंचेरियल-वारंगल खंड की भी आधारशिला रखेंगे, जिससे दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर दूरी 34 किलोमीटर कम हो जाएगी। वे 68 किलोमीटर लम्बे करीम नगर-वारंगल खंड को दो लेन से चार लेन में बदलने के कार्य की भी आधारशिला रखेंगे। इससे हैदराबाद-वारंगल औद्योगिक गलियारे, काकतिया मेगा टेक्सटाइल पार्क तथा वारंगल में विशेष आर्थिक क्षेत्र तक कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। प्रधानमंत्री काजीपेट में रेलवे विनिर्माण इकाई की भी आधारशिला रखेंगे, जिससे विनिर्माण क्षमता में सुधार होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढेंगे। तेलंगाना में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।