प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली ८ जुलाई: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली आबकारी घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्‍य आरोपियों की 52 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की। इसमें मनीष सिसोदिया के साथ अमनदीप सिंह ढल्‍ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्‍य की संपत्ति शामिल है। मनीष सिसोदिया और उनकी पत्‍नी सीमा सिसोदिया की सात करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के घर और जमीन जब्‍त की गई हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में विजय नायर, समीर महेन्द्रू, अमित अरोड़ा और अरुण पिल्‍लई सहित अन्‍य लोगों के 76 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी। अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।