केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में फ्रेजाइल फाइव अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में भारत में अहम बदलाव आया

नई दिल्ली ०७ जुलाई : केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि पिछले नौ वर्षों में फ्रेजाइल फाइव अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में भारत में एक महत्‍वपूर्ण बदलाव आया है। प्‍लास्टिक उद्योग के विकास के दूसरे प्रौद्योगिकी सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि भारत विश्‍व में तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की राह पर है।

श्री गोयल ने कहा कि पहली बार देश में एक दशक में कम मुद्रास्‍फीति देखी गयी है। उन्‍होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मुद्रास्फीति की औसत दर लगभग साढे चार प्रतिशत है।

प्‍लास्टिक उद्योग को लेकर वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि यह उद्योग आशा, गौरव और आत्‍मनिर्भरता ला रहा है।