बिहार, गुजरात और उत्‍तर प्रदेश के कई स्‍थानों पर राष्‍ट्रीय जांच अभिकरण की छापामारी

नई दिल्ली ०२ जुलाई : राष्‍ट्रीय जांच अभिकरण ने पाकिस्‍तान के संदिग्‍ध गजवा-ए-हिन्‍द के एक कटटरपंथी गुट की गतिविधियों के सिलसिले में बिहार, गुजरात और उत्‍तर प्रदेश के कई स्‍थानों पर छापामारी की। यह छापामारी दरभंगा, पटना, सूरत और बरेली में की गई। छापामारी के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्‍तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्‍त की गई। यह मामला पटना के फुलवारी शरीफ के मर्घूब अहमद दानिश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया।