केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्‍ना के उचित और लाभकारी मूल्‍य प्रति क्विंटल 315 रुपये किया

नई दिल्ली २९ जून: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए गन्‍ने की दर प्रति क्विंटल 315 रुपये निर्धारित की है। इससे पांच करोड गन्‍ना किसानों और चीनी मिलों में काम कर रहे पांच लाख कामगारों को लाभ होगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि यह गन्‍ने की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है।

मंत्रिमंडल ने देश में अनुसंधान व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए राष्‍ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक लाने को भी मंजूरी दी है। इससे राष्‍ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्‍थापना संभव होगी और कॉलेजों, विश्‍वविद्यालयों तथा अनुसंधान संस्‍थानों के माध्‍यम से नवाचार और शोध को बढावा देने का मार्ग प्रशस्‍त होगा।

इस विधेयक के कानून बनने से विज्ञान और अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड-एसईआरबी का अस्तित्‍व समाप्‍त हो जाएगा जिसकी स्‍थापना वर्ष 2008 के कानून के जरिए की गई थी। राष्‍ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन उद्योग जगत, शिक्षा जगत और सरकारी विभागों के बीच समन्‍वय का काम करेगा।