अगरतला, 24 जून: टिपरा महिला फेडरेशन (टीडब्ल्यूएफ) ने काकबराक भाषा में रोमन लिपि के इस्तेमाल की मांग को लेकर शनिवार को राजभवन पर छापा मारा। इस दिन टिपरा महिला फेडरेशन की सदस्यों ने राजधानी के स्वामी विवेकानन्द मैदान के सामने से मार्च निकाला और राजभवन के लिए रवाना हुईं. लेकिन पुलिस ने जुलूस को सर्किट हाउस इलाके में रोक दिया.
इस संबंध में एक आंदोलनकारी ने कहा कि 1968 से ही त्रिपुरा के लोगों की खातिर काकबरक भाषा में रोमन अक्षरों के इस्तेमाल की मांग की जा रही है. पिछले दिनों मांगों को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन सरकार मांगों को पूरा करने पर ध्यान नहीं दे रही है. परिणामस्वरूप, लंबे समय से काकबरक भाषा में रोमन अक्षरों के प्रयोग की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि लिपि के बिना किसी भी भाषा का विकास संभव नहीं है। इसलिए राज्यपाल से उनकी भाषा की रक्षा की अपील की जा रही है. फिर राज्यपाल से मामले को गंभीरता से लेने और उनकी समस्या पर विचार करने की अपील की.
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार काकबराक में रोमन अक्षरों के प्रयोग की मांग पूरी नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.