कोलकाता, 23 जून: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को फिर से तलब किया है। मलय घटक को 26 जून को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा ईडी ने कोयला तस्करी मामले में 29 जून को अनूप माजी को भी तलब किया था.
इससे पहले ईडी ने कानून मंत्री को 21 जून को तलब किया था. हालांकि, उस समय उन्होंने पंचायत चुनाव का कारण बताकर उपस्थित होने से परहेज किया था. मंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर और समय मांगा. ईडी मलय से कोयला घोटाले में लेनदेन की जानकारी लेकर पूछताछ करना चाहती है.