अगरतला, 21 जून : काकबरक भाषा में रोमन अक्षर के प्रयोग की मांग को लेकर बुधवार को एक बार फिर राजभवन अभियान चलाया गया। इस बार टिपरा स्टूडेंट्स फेडरेशन (टीएसएफ) ने राजभवन अभियान का नेतृत्व किया। इस दिन संगठन के सदस्यों ने राजधानी के राधानगर क्षेत्र से मार्च निकाला और राजभवन के लिए रवाना हुए. लेकिन जुलूस को सर्किट हाउस इलाके में पुलिस ने रोक दिया।
इस संबंध में एक कार्यकर्ता ने कहा कि 1968 से टीएसएफ त्रिपुरा के लोगों की खातिर ककबरक भाषा में रोमन अक्षरों के इस्तेमाल की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार मांग पूरी करने पर ध्यान नहीं दे रही है। नतीजतन उस मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है।
संगठन ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार काकबरक भाषा में रोमन वर्णमाला के प्रयोग की मांग को पूरा नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.