जी-20: शिक्षा मंत्रालय 20 से 21 जून तक पुणे में चौथी शिक्षा कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली १७ जून: शिक्षा मंत्रालय जी-20 देशों के शिक्षा कार्य समूह की पुणे में होने वाली बैठक की तैयारी कर रहा है। यह बैठक 20 से 21 जून तक होगी और इसमें जी-20 देशों, मेहमान देशों और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन-ओ.ई.सी.डी., यूनेस्को और यूनिसेफ जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के 85 प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे। उच्‍च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति और स्कूली शिक्षा तथा साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने कल पुणे में शिक्षा कार्य समूह, मंत्रिस्‍तरीय बैठकों और जन भागीदारी आयोजनों के संबंध में जानकारी दी। इस आयोजन के दौरान एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें शिक्षा, डिजिटल गतिविधियों, अनुसंधान और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें यूनिसेफ, राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम, राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास और अनेक स्‍टार्टअप सहित सौ से भी अधिक विभाग हिस्‍सा लेंगे। बैठक से पहले एक सेमिनार तथा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

पंद्रह देशों के मंत्रियों ने 22 जून को होने वाली बैठक में हिस्‍सा लेने की पुष्टि की है। शिक्षा मंत्रियों को बैठक संपन्न होने के बाद शनिवार वाड़ा में ऐतिहासिक धरोहर स्थल का दौरा भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *