भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज सुबह कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। उत्‍तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्‍थान में तेज बारिश की संभावना है

नई दिल्ली १६ जून : चक्रवात बिपरजॉय लगातार कमजोर होकर उत्‍तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इससे अगले 24 से 48 घंटों में स्‍थानीय मौसम पर असर पड़ेगा। इसके कारण उत्‍तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्‍थान के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम के अनुसार अगले तीन घंटे में कच्‍छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर और मोरबी जिलों में 41 से 61 किलोमीटर प्रतिघंटा के गति से हवा चलेगी। इसके साथ तूफान और भारी बारिश होने की संभावना है।