नई दिल्ली १३ जून: वाराणसी जी-20 के विकास मंत्रियों के अधिवेशन में भारत की ओर से रखी गई एक महत्वाकांक्षी सात वर्षीय कार्य योजना को स्वीकार किया गया। यह कार्य योजना जी-20 देशों के सतत विकास लक्ष्यों में प्रगति को गति देगी। इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन संबंधी लक्ष्यों की पूर्ति के लिए टिकाऊ जीवन शैली के संबंध में सहयोग और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक और दस्तावेज को बैठक में स्वीकार किया गया। अब नई दिल्ली में 9 और 10 सितम्बर को होने वाली जी-20 के नेताओं की बैठक में इन पर विचार किया जाएगा। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत इस अधिवेशन की मेजबानी की। इस दौरान अपने संबोधन में विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में कार्य योजना न केवल विकास के एजेंडे पर जी-20 की मजबूत प्रतिबद्धता को प्रेरित करेगी बल्कि तीन प्रमुख क्षेत्रों में बदलाव की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाएगी।
2023-06-13